बेमौसम की बारिश ने किसानो की उम्मीद पर फेरा पानी
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_762.html
खेतासराय(जौनपुर) रविवार की देर रात्रि तेज़ बारिश और हवा ने क्षेत्र के अधिकांश गांव में खेत मे खड़ी गेंहू और सरसों की फसल को काफ़ी नुकसान पहुँचाया है । सुबह किसान अपना खेत देखा तो फंसल बुरी तरह ज़मीन पर गिरी पड़ी मिली । जिला प्रशासन ने भी प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आकलन के लिए राजस्व कर्मियों को लगाया है ।
क्षेत्र के पोरईकला गांव निवासी बड़े काश्तकार गिरीश कुमार मिश्र का 16 बीघा, नीलम मिश्रा का 15 के अलावा विमलेश कुमार मिश्र, शिवशंकर मिश्रा सरसों और गेहूं की खड़ी फंसल बारिश के चलते बुरी तरह चौपट हो गई । गांव के किसानों का कहना है कि लगभग लाखों का नुकसान हुआ है । पोरईखुर्द, जमदहा, शाहापुर, अब्बोपुर, मनेच्छा समेत कई गांव में तूफ़ानी बारिश से फँसल प्रभावित हुई है।
इस बाबत पूछे जाने पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर ने बताया कि शासन की तरफ़ आंकलन क्षति का निर्देश मिला है । टीम लगी हुई है प्रभावित क्षेत्रों के गांव से लेखपाल के माध्यम से जानकारी इकट्ठा की जा रही है । दो दिन में रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।