माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है योगी सरकार:शम्सी आज़ाद

 

मुंबई:महराष्ट्र दौरे पर आए भाजपा नेता भाजपा नेता  शम्सी आजाद  का  शिवसेना उत्तरप्रदेश के प्रभारी उद्योगपति  विक्रम प्रताप सिंह ने अपने मुंबई मीरा रोड ऑफिस में जोरदार स्वागत कर अंगवस्त्रम ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।। मीरा रोड स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शम्सी आज़ाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ के सरकार के नेतृत्व में कार्य हो रहा है उसे विपक्ष बौखला सा गया है।

प्रयागराज की घटना के बाद से जिस तरह से अतीक अहमद गैंग को मिट्टी में मिलाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है उसमें भी कुछ राजनीतिक दल अपराधियों के बचाव में खड़े नजर आ रहे हैं उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। प्रदेश में कानून का राज है और कानून का राज रहेगा जो भी कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा उसे कानून के दायरे में लाकर सजा देने का काम प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करेगी। शम्सी आजाद ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से एकनाथ शिंदे की शिवसेना व भाजपा गठबंधन सरकार कार्य कर रही है उससे 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र में मोदी सरकार एक बार फिर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, क्योंकि कॉन्ग्रेस, एनसीपी व अन्य दलों  की सरकार को लोगों ने देखा था कि किस तरह से वह कार्य कर रही है और आज एकनाथ शिंदे की शिवसेना भाजपा गठबंधन सरकार जिस तरह से जनता की सेवा कर रही है वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार भी प्रकट किया।

Related

जौनपुर 3648579177527855769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item