कवियों एवं शायरों ने हिन्दू—मुस्लिम एकता पर दिया बल
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने नगर के सद्भावना पुल के समीप होली मिलन समारोह का आयोजन किया जहां सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव व कांग्रेस नगर अध्यक्ष हुकुम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में हिन्दू—मुस्लिम एकता को बनाए रखने के संदेश देने के लिए प्रख्यात शायर अंसार जौनपुरी ने यहां पर मत बांटो त्रिशूल, यहां पर मत बांटो तलवार, राम की नगरी में रावण की नहीं चलेगी चाल से समाज को संदेश दिया तो शायर रामिश जौनपुरी ने गालिबों मीर हम नहीं देंगे, अपनी जागीर हम नहीं देंगे, सारा हिन्दोस्तां हमारा है तुमको कश्मीर हम नहीं देंगे गीत गाकर स्त्रोताओं में देश के प्रति जज्बात भरने का काम किया। वहीं गिरीश श्रीवास्तव, स्मृति श्रीवास्तव, मोनिश जौनपुरी, मुस्तइन जौनपुरी सहित तमाम शायरों व कवियों ने अपनी प्रस्तुति को पेश कर देश की गंगा—जमुनी तहजीब को बनाये रखने पर बल दिया। वहीं तमाम लोक गायकों ने फगुआ एवं कबीरा पढ़कर अतिथियों में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि होली मिलन समारोह व्यापार मण्डल एक सामाजिक आंदोलन के रूप में लेता है जिसे व्यापार मण्डल चरितार्थ कर रहा है। नगर अध्यक्ष अनवारूल हक व नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस आपसी भाईचारा को बनाये रखने के लिए व्यापार मण्डल इस तरह के सभी प्रयास करता रहेगा। जिला युवा अध्यक्ष संजीव साहू व जिला उपाध्यक्ष अमर बहादुर सेठ ने संयुक्त रूप से सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अतिथियों को साफा व स्मृति चिन्ह भेंट करके माल्यार्पण करते हुये स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर यादव, समाजसेवी जेपी सिंह, राहुल त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह, महमूदुल हसन, जगमेन्द्र निषाद, संजय कनौजिया, पवन जायसवाल, इरफान मंसूरी, दिनेश यादव फौजी, जीशान खान, सुनील चौरसिया, समाजसेवी विवेक सेठ, जगन्नाथ मोदनवाल, रत्नाकर चौबे, अशोक बैंकर, सुबाष अग्रहरि, महेन्द्र सिंह प्रमुख, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।