अंधेरे में डूबा चौकियां धाम, विद्युतापूर्ति कराने में प्रशासन फेल
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_701.html
जौनपुर। बीते गुरुवार रात्रि दस बजे से लुप्त हुई बिजली शनिवार शाम तक नहीं आई। 40 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आस्था के केंद्र शीतला चौकियां में बिजली की आपूर्ति जिला प्रशासन कराने में नाकामयाब रहा। अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार की रात तक विद्युत फाल्ट खोजते रहे जो शनिवार की शाम तक नहीं मिला। धाम में शनिवार की सुबह दूर—दराज से पधारे दर्शनार्थियो को कड़ाही पूजन करने के लिए पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा।
हालांकि नगर पालिका द्वारा भेजे गये पानी के टैंकर पर बाल्टी, डिब्बा लेकर कुछ लोग पानी भर रहे हैं। शनिवार की शाम 3 बजे से नगर पालिका द्वारा बड़े जगलेटर से पानी की सप्लाई आपूर्ति धाम क्षेत्र में की गई। क्षेत्रावासियों को पीने का पानी भरते हुए नजर आए। मंदिर परिसर के अगल—बगल स्थित माला, फूल, प्रसाद, बिसातबाना आदि की दुकानों पर गुरुवार रात्रि से ही अंधेरा छाया हुआ है। बिन बिजली सब सून की तर्ज पर धाम की रौनक गायब दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में कुछ लोग किराए पर जनलेटर लगाकर रात्रि में पानी भरते नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि किराए पर जनरेटर भी नहीं मिल रहा है जिससे बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हो सके। बिजली आपूर्ति न होने पर छेत्र में त्राहिमाम मचा हुआ है।