रास्ते के विवाद में युवक पर हमला, हालत नाजुक
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_7.html
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राकेश राजभर का उन्हीं के पड़ोसी पप्पू राजभर से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शनिवार को विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी भयंकर मारपीट में तब्दील हो गई। लोगों ने राकेश राजभर 22 वर्ष को लाठी—डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। डाक्टर के अनुसार पिटाई से राकेश का सिर फट गया है तथा पैर में चोट आयी है।