शिया जामा मस्जिद जौनपुर ने जारी किया माहे रमजान की समय सारणी

 

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने माहे रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए इमामे जुमा हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना महफूजुल हसन खान के निर्देशानुसार माहे रमज़ान में रोज़ा एवं अफतार जौनपुर की समय सारणी जारी की गई। रमजान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 

 शिया जामा मस्जिद में मोमिनीन के द्वारा प्रबंध समिति की देखरेख में इफ्तार का इंतेज़ाम रहता है। रमज़ान में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में वाले प्रोग्राम तथा अन्य तमाम खर्चों को शिया जामा मस्जिद वहन करतीं है। शिया जामा मस्जिद में नमाज़ एवं प्रोग्राम माहे रमज़ान में विगत वर्षों कीपरंपरा के अनुसार होंगे।

 रमजान की खुसूसियत को ब्यान करते हुए मुतवल्ली ने कहा कि माह ए रमज़ान हम सबको धैर्य की शिक्षा देता अच्छा, ईमानदार इंसान बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। हम सब सौहार्द के वातावरण में माहे रमज़ान की इबादत को अन्जाम दें।

Related

JAUNPUR 1769593507561601231

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item