विद्यालय ने छात्र के हाईस्कूल मार्कसीट को रखा बंधक

 धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र स्थित एक सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित एक नामी विद्यालय में छात्र द्वारा उसी के विद्यालय में अगली कक्षा में प्रवेश न लेने पर उसकी हाई स्कूल की मार्कसीट को बंधक रख लिया है तथा मार्कसीट मांगने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र के पिता के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव निवासी छात्र के पिता लालमणि द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के अनुसार उसका बेटा क्षेत्र के एक नामी विद्यालय में हाईस्कूल तक की शिक्षा ग्रहण किया है। 2022 उसने हाईस्कूल की परीक्षा भी पास की है। विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था से संतुष्ट न होने के कारण उसने 11वीं में अन्य स्कूल में अपना दाखिला करवा लिया जिस पर खुन्नस खाए विद्यालय ने उस छात्र को मार्कशीट देने से ही मना कर दिया।
हालांकि उक्त छात्र इस समय अन्य विद्यालय में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है परंतु हाईस्कूल की मार्कसीट न मिलने से उसको अपने भविष्य की चिंता भी सता रही है। छात्र के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर अपने बेटे के मार्कसीट दिलवाने की गुहार लगाई है।

Related

जौनपुर 3785962855597352740

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item