रामलीला समिति हनुमान घाट व जौनपुर संघर्ष मोर्चा ने अमर शहीदों को किया याद

जौनपुर। अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर गुरूवार को श्री रामलीला समिति हनुमान घाट के तत्वावधान में हनुमान घाट पर उपरेाक्त क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने वाले उपरोक्त अमर शहीदों को 23 मार्च 1931 को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। सभी लोगों ने अमर शहीदों को याद करते हुये उन्हें सबसे बड़ा प्रेरणास्रोत बताया। श्रद्धांजलि सभा में जौनपुर संघर्ष मोर्चा के नगर अध्यक्ष महेश सेठ, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष मंगल सेठ, समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम सोनी, संतोष कुमार, रिटू सेठ, राजकुमार सेठ, नीरज सेठ, प्रीतम सेठ, नीलम सेठ आदि उपस्थित रहे। 

इसी क्रम में जौनपुर संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में भगत सिंह पार्क सब्जी मण्डी में स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने भगत सिंह सहित इनके साथ फांसी पर लगाये गये सभी साथियों को याद करके नमन किया। इस अवसर पर जौनपुर संघर्ष मोर्चा के प्रमुख सुभाष कुशवाहा, महासचिव सतवंत सिंह, नगर अध्यक्ष महेश सेठ, युवा संगठन के महासचिव शुभम श्रीवास्तव एडवोकेट, संदीप मौर्य एडवोकेट, सौरभ, मोहन सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 8585353701647153204

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item