मुकद्दस माहे रमजान का दिखा चांद कल से रोजा शुरू
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_669.html
जौनपुर। मुकद्दस माहे रमजान का दिखा चांद कल से रोजा शुरू हो जाएगा। आज से सभी मस्जिदों में तरावीह पाली जाएगी जो देर रात्रि तक चलेगी। मुस्लिम मोहल्लों में रमजान को लेकर चहल पहल व रौनक दिखी सहरी के लिए ब्रेड. दूध .दही .दूध फेनी. सेवई .खजूर मिठाईयां लोग खरीदारी करते नजर आए । शाही अटाला मस्जिद. बड़ी मस्जिद चौराहा. नवाब युसूफ रोड .सब्जी मंडी. रिजवी खा शेख मोहमिद, मुल्ला टोला आदि जगहों पर लोगों ने दुकानें सजाई व चहल-पहल बढ़ी।