लायन्स क्लब परिवार का हुआ विस्तार, रायल का हुआ गठन
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_662.html
जौनपुर। लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से लायंस क्लब जौनपुर परिवार का विस्तार हुआ। परिवार से जुड़े लोगों ने लायन्स क्लब जौनपुर "रायल" नामक संस्थान का गठन किया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कांत ने नये क्लब के खुलने की घोषणा किया।नये क्लब खुलने के लिए एक बैठक संयोजक शशांक सिंह रानू की अध्यक्षता में हुई जहां क्लब के गठन व चार्टर सदस्यों की घोषणा हुई। घोषणा के अनुसार चार्टर अध्यक्ष अजय गुप्ता, चार्टर सचिव रसाल बरनवाल, चार्टर कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर एवं संजीव साहू बनाये गये। नये क्लब को लायन्स क्लब जौनपुर क्षितिज ने प्रायोजित किया तथा सह प्रायोजक लायन्स क्लब जौनपुर मेन है। क्लब के गाइडिंग विष्णु सहाय बनाये गये।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कांत ने कहा कि यह बड़े हर्ष व गौरव की बात है कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल से प्रभावित होकर लोगों को सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से जौनपुर में एक और नया लायन्स क्लब का गठन हुआ है।
एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल का उद्देश्य लोगों की सेवा करना व सौहार्द बढ़ाना है। इसके लिए क्लब वृद्धि व सदस्यता वृद्धि पर विशेष बल दिया जाता है, क्योंकि जितने अधिक क्लब व संस्था में जितने अधिक सदस्य होगें उतने ही अधिक लोगों को सेवा पहुचाई जा सकतीं है। इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य ने नवगठित क्लब के सभी चार्टर सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई दिया।
इस अवसर पर चार्टर सदस्य अभिताश गुप्ता, रसाल बरनवाल, संजीव साहू, आशीष गुप्ता, राजेश अग्रहरी, पीयूष गुप्ता, आशीष चौरसिया, रवि शर्मा, अभिषेक बैंकर, मनोज साहू, बाल कृष्ण साहू, अभिषेक गुप्ता, रूपेश कसौधन, विनोद अग्रहरी, राकेश साहू, राजकुमार कश्यप, राजा सुचंद्र, शशि गुप्ता, गोपाल साहू, नवीन साहू, शुभम गुप्ता, विक्रम चौरसिया, राजेंद्र स्वर्णकार, मनोज शर्मा, अभिषेक जायसवाल, शिरीष गुप्ता, संतोष अग्रहरी, राधेश्याम जायसवाल, ज्ञानेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कांत ने कहा कि यह बड़े हर्ष व गौरव की बात है कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल से प्रभावित होकर लोगों को सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से जौनपुर में एक और नया लायन्स क्लब का गठन हुआ है।
एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल का उद्देश्य लोगों की सेवा करना व सौहार्द बढ़ाना है। इसके लिए क्लब वृद्धि व सदस्यता वृद्धि पर विशेष बल दिया जाता है, क्योंकि जितने अधिक क्लब व संस्था में जितने अधिक सदस्य होगें उतने ही अधिक लोगों को सेवा पहुचाई जा सकतीं है। इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य ने नवगठित क्लब के सभी चार्टर सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई दिया।
इस अवसर पर चार्टर सदस्य अभिताश गुप्ता, रसाल बरनवाल, संजीव साहू, आशीष गुप्ता, राजेश अग्रहरी, पीयूष गुप्ता, आशीष चौरसिया, रवि शर्मा, अभिषेक बैंकर, मनोज साहू, बाल कृष्ण साहू, अभिषेक गुप्ता, रूपेश कसौधन, विनोद अग्रहरी, राकेश साहू, राजकुमार कश्यप, राजा सुचंद्र, शशि गुप्ता, गोपाल साहू, नवीन साहू, शुभम गुप्ता, विक्रम चौरसिया, राजेंद्र स्वर्णकार, मनोज शर्मा, अभिषेक जायसवाल, शिरीष गुप्ता, संतोष अग्रहरी, राधेश्याम जायसवाल, ज्ञानेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।