वीडियों वायरल मामले में कथित पत्रकार से पूछताछ शुरू, मानहानि का दर्ज है मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_654.html
जलालपुर। क्षेत्र के एक विद्यालय के चेयरमैन के वायरल वीडियों के मामले मे कथित पत्रकार पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को चवंरी बाजार से कथित पत्रकार को पराऊगंज पुलिस चौकी पर बुलाकर पूछताछ की गई।
आपको बता दें कि करीब दो माह पूर्व कथित पत्रकार द्वारा एक विद्यालय के चेयरमैन का पूर्व प्रायोजित वीडियो वायरल किया गया था। जिससे चेयरमैन के सम्मान को काफी ठेस पहुँची थी।इसके बाद चेयरमैन ने कानूनी सहारा लेते हुए कथित पत्रकार क्षेत्र के चंवरी बाजार निवासी रामचंद्र नागर उर्फ सनेही के विरुद्ध पुलिस मे मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सतेन्द्र भाई पटेल ने बताया कि दर्ज मुकदमा के आधार पर पुलिस द्वारा विधिक कारवाई की जा रही है। पुलिस के पूछताछ के बाद कथित पत्रकार अब अपनी गलतियों को स्वीकार कर रहा है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है जिन्होंने चेयरमैन को बदनाम करने के नियत से पूर्व प्रायोजित वीडियों बनाने में कथित पत्रकार का सहयोग किया है।