अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_651.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। रायबरेली जौनपुर हाइवे पर पवारा थाना क्षेत्र के कुडुरिया गांव के पास बीती रात करीब ढाई बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र यादव पुत्र समर बहादुर यादव रोज की तरह आज भी मछलीशहर से कुरियर का काम समाप्त करके बीती रात करीब ढाई बजे अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही वह जौनपुर रायबरेली नेशनल हाइवे पर पवारा थाना क्षेत्र के कुडुरिया गांव के गेट के पास पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से जोरदार भिडंत हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसओ पवारा राज नारायण चौरसिया मय पुलिस फोर्स घर वालो को सूचना देते हुए अज्ञात वाहन के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रवाना किए। मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।