कुटीर पीजी कालेज चक्के में आयोजित विशेष शिविर सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_65.html
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य मेजर डॉ रमेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि छात्र अपने जीवन को सार्थक बनाये अपने जीवन में हमेशा देने की प्रवृत्ति रखनी चाहिए, ताकि आपकी पहचान समाज में बन सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफ़ेसर डॉ. आरके पांडेय एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ अमरेश एवं लेफ्टिनेंट डॉ चित्रसेन गुप्ता, पूनम सिंह ने स्वयंसेवकों को सुव्यवस्थित जीवन कैसे जिये, पर चर्चा किया। साथ ही स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए प्राचार्य ने सभी को मेडल देकर पुरस्कृत किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एनपी मिश्र ने स्वयंसेवकों को शिविर के महत्व को बताया। आभार ज्ञापन डॉ संजय यादव ने किया। वहीं स्वयंसेवकों ने रंगोली एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, लोकगीत, जल संरक्षण, दहेज उत्पीड़न आदि सामाजिक कुरीतियों पर नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती एवं संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित से हुआ। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित तमाम छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।