मानीकला: जलनिगम की पाइप के लीकेज से ग्रामीण परेशान

 
खेतासराय(जौनपुर) जिले की सबसे बड़ी आबादी वाले गांव मानीकला में सार्वजनिक जलनिगम की पाइप लीकेज से गांव के बाशिंदो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । हो भी क्यों न, पूरे दो सप्ताह से पाइप का पानी सड़को पर बह रहा है जिससे आवगमन प्रभवित हो जा रहा है । सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार गहन निद्रा में है । खेतासराय थाने में रमज़ान पर्व के मद्देनजर बिजली पानी के समस्या को लेकर दिया निर्देश का भी कोई असर नही है । 
 शाहगंज ब्लॉक का मानीकला गांव में जलनिगम की टँकी लगी हुई है । पूरे गांव में इस से पानी की आपूर्ति होती है । उक्त गांव के इनारा मुहल्ले में पाइप दो सप्ताह से अधिक समय से पाइप लीकेज है जिस से आवागमन में लोगों को दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि ऑपरेटर श्याम नारायण को सूचना दिया गया फ़िर भी मरम्मत के लिए नही आ रहा है । गांव के लोगों का कहना यह कर्मी पेट्रोलिंग के लिए नही आता है जिस से समस्या बनी रहती है । नवरात्र और रमजान के मौके पर जिम्मेदारों के अनदेखी से लोगों को दंश झेलना पड़ रहा है । बीडीसी अबुसहमा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत कर पाइप को दुरुस्त कराने का प्रयास किया तो ऑपरेटर के सहयोग न करने से काम अधर में है । उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

Related

JAUNPUR 1865111420173589399

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item