मानीकला: जलनिगम की पाइप के लीकेज से ग्रामीण परेशान
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_631.html
खेतासराय(जौनपुर)
जिले की सबसे बड़ी आबादी वाले गांव मानीकला में सार्वजनिक जलनिगम की पाइप लीकेज से गांव के बाशिंदो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । हो भी क्यों न, पूरे दो सप्ताह से पाइप का पानी सड़को पर बह रहा है जिससे आवगमन प्रभवित हो जा रहा है । सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार गहन निद्रा में है । खेतासराय थाने में रमज़ान पर्व के मद्देनजर बिजली पानी के समस्या को लेकर दिया निर्देश का भी कोई असर नही है ।
शाहगंज ब्लॉक का मानीकला गांव में जलनिगम की टँकी लगी हुई है । पूरे गांव में इस से पानी की आपूर्ति होती है । उक्त गांव के इनारा मुहल्ले में पाइप दो सप्ताह से अधिक समय से पाइप लीकेज है जिस से आवागमन में लोगों को दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि ऑपरेटर श्याम नारायण को सूचना दिया गया फ़िर भी मरम्मत के लिए नही आ रहा है । गांव के लोगों का कहना यह कर्मी पेट्रोलिंग के लिए नही आता है जिस से समस्या बनी रहती है । नवरात्र और रमजान के मौके पर जिम्मेदारों के अनदेखी से लोगों को दंश झेलना पड़ रहा है ।
बीडीसी अबुसहमा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत कर पाइप को दुरुस्त कराने का प्रयास किया तो ऑपरेटर के सहयोग न करने से काम अधर में है । उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है ।