एलपीजी गैस का बढ़ा दाम, रसोईघर में लगी आग, कांग्रेसी भी हुए गर्म
कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा गैस के दामों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि का सख्त विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर जमकर विरोध प्रदर्शन किया । नेताओं ने कहा कि महंगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिए घरेलू सिलेंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी घरों का बजट बिगाड़ रही है पहले से महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवार गरीब मजदूर और किसानों के लिए एलपीजी सिलेंडरों में बढ़ोतरी कमर तोड़ने का काम करेगी।
शहर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष एडवोकेट विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कलेक्ट्री स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे और प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ₹15 लाख हर खाते में दिए जाने के जुमले के साथ-साथ साल में दो त्योहारों पर फ्री सिलेंडर देने की घोषणा भी भाजपा सरकार का जुमला ही है! भाजपा सरकार की मंशा जनता को राहत देना नहीं बल्कि अपनी उद्योगपति साथियों को मजबूत करना है।
इस अवसर पर देवराज पाण्डेय राजेश गौतम, मंगला गुरु, अनिल दुबे सत्यवीर सिंह मुफ़्ती मेहंदी राकेश मिश्रा राजकुमार गुप्ता राकेश सिंह नीरज राय राजकुमार निषाद रमेश चंद्र पाल अबुजर शेख इस्तियाक अहमद सन्दीप सोनकर बब्बी खान आज़म जैदी फायज़ हाशमी प्रवीण सिंह सन्दीप निषाद अमन सिन्हा बबब्लू गुप्ता पुष्कर निषाद आदिल विशाल सोनी गौरव मौर्या अमिष लाला असरफ रिज़वान राहुल प्रजापति रामचंद्र यादव जोगिंदर सिंह ज्ञानप्रकास पाठक मनीष निषाद मोहम्मद ज़ैद फरहान जिलानी इक़बाल अली सब्बल आदि मौजूद रहे.