खुशबू प्रजापति बनी मिस यू पी क्वीन, सोनल श्रीवास्तव बनी मिसेज यूपी क्वीन
ग्रैंड फिनाले से पूर्व प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद 20 मिस 10 मिसेस फिनाले में जौनपुर लाया गया। जिसमें खुशबू प्रजापति मिस यू पी क्वीन विनर, सोनल श्रीवास्तव मिसेस यूपी क्वीन विनर रही । निर्णायक मंडल की श्रेणी में मुंबई से टीवी स्टार कांची सिंह, अभिनेता अभिनव कुमार, मिस यू पी क्वीन सीजन वन की विनर तनु प्रिया सिंह परमार निर्णय लेने का कार्य किया ।
प्रतियोगिता चार चरण में आयोजित हुआ पहला रैंप वॉक सारी राउंड ,दूसरा इंट्रोडक्शन राउंड, तीसरा गाउन राउंड और चौथा टैलेंट क्वेश्चन आंसर राउंड। इन सभी चीजों में शानदार प्रदर्शन से खुशबू प्रजापति और सोनल श्रीवास्तव ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में मिसेज फर्स्ट रनर अप डॉक्टर प्रिया जौनपुर, सेकंड रनर अप उर्वशी किशोर लखनऊ रही, मिस फर्स्ट रनर अप शैली मिश्रा, सेकंड रनर अप काजोल सोनकर रही । परफॉर्मेंस ऑफ द डे सेजल सिंह रही। विजेता को 51000 कैश प्राइस ताज ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। पूरे इवेंट की कोरियोग्राफी सागर शान ने किया आयोजक मीनाज शेख सलमान शेख ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल एंकर दीक्षा जायसवाल मुंबई ने किया।
खूशबु प्रजापति ने समाज का नाम रोशन किया।बहुत-बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंBahut bahut badhai ho 🥰♥️🌹
जवाब देंहटाएंGood 👍👍👍👍
जवाब देंहटाएं