एआईएमआईएम राजनीतिक दल के साथ-साथ एक विचार भी है
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_58.html
जौनपुर। एआईएमआईएम पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी की अध्यक्षता में सम्यन्न हुई।बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि एआईएमआईएम राजनीतिक दल के साथ-साथ एक विचार भी है।जिसका मकसद देश के अल्पसंख्यक,दलित,पिछड़ा समाज को राजनीतिक,सामाजिक, शैक्षणिक भागीदारी दिलाना है।जिसके लिए पार्टी निरन्तर संघर्ष कर रही है।उन्होंने जनपद भर से आए हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि निकाय चुनाव हेतु समस्त कार्यकर्ता शहरी इलाके में पूरी सक्रियता के साथ कार्य करें।तथा सभी निकाय में सदस्यता अभियान चला कर आमजन को जोड़ने का कार्य करते हुए पार्टी की पॉलिसी से अवगत कराएं।उन्होंने निकाय चुनाव की तैयारी हेतु तीन चरणों मे कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।प्रथम चरण में सदस्यता अभियान,दृतीय चरण में निकाय क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं तथा तीसरे चरण में माननीय राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतागणों की जनसभाएं कराना।बैठक में तीन चरणों मे चलने वाले कार्यक्रम को लेकर टीम भी गठित की गई।
जिला महासचिव शाहनेयज़ अहमद,जिला संगठन मंत्री मोहम्मद मेराज ने संयुक्त रूप से आपसी सदभाव व भाईचारा पर ज़ोर देते हुए कहा कि जौनपुर अम्न का मरकज़ है और इसे कायम व दायम रखना हम सब की ज़िम्मेदारी है।पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक हिन्दू भाइयों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें।
बैठक को वरिष्ठ नेता अभयराज भारती,जिला सचिव सुनील सरोज,जिला संयुक्त सचिव माज़ खान,गुलज़ार आलम,अमलेश राजभर,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामादेवी राजभर,शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष अशहर युसुफ़ज़ई,सदर विधानसभा अध्यक्ष अशाद खान,जिला कार्यकारिणी सदस्य कलीम हाशमी,अज़हर शमीम ने सम्बोधित किया।
बैठक का संचालन जिला सचिव इरशाद अहमद ने किया।
इस अवसर मुख्य रूप से गौराबादशाहपुर नगर अध्यक्ष मुस्ताक हाशमी,असहाब सिद्दीकी,रमा शंकर यादव झूरी,फरहत खान,रजिया सुल्ताना, मो.सादिक,जुनैद हाशमी,पैगाम अंसारी,शाकिर अंसारी,अमीरुद्दीन,कलाम अंसारी,तहसीलदार गौतम,हिमांशु गौरव,इन्द्रमणी सरोज,राजू खान,एजाज़ अहमद,उमानाथ गौतम मौजूद रहे।
Posted by
Www.shirazehind.com