दिवंगत शिक्षा मित्र की बेटी की पढ़ाई के लिए टीचरों की आर्थिक मदद
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_56.html
नौपेड़वां, जौनपुर। क्षेत्र में आज दिन शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय महिमापुर डीह विकासखंड बक्शा में तैनात शिक्षामित्र आशा मौर्या का विगत दिनों हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी परिवार की स्थिति बेहद ही दयनीय है उनके पति कामता प्रसाद मौर्य किसी तरह दो बेटियों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं बेटी की पढ़ाई लिखाई में खर्च को लेकर के कुछ और अध्यापकों ने मदद की। पेशकश की संगठन के अध्यक्ष अच्छेलाल गौतम ओमप्रकाश यादव दुर्गा मौर्य कोषाध्यक्ष विवेक कुमार विद्यालय के सभी अध्यापक महेंद्र कुमार यादव राजेश कुमार यादव नरेंद्र कुमार यादव एकता गुप्ता रजनीश विजय कृष्ण यादव सब के सहयोग से ₹21200 इकट्ठा हुआ जिस राशि को सबके समक्ष आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा और बक्शा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के द्वारा 21200 की राशि मृतक शिक्षामित्र के पति कामता प्रसाद मौर्य को दिया गया मृतक के पति ने कहा कि इस राशि से मेरी बेटी की पढ़ाई में कुछ मदद जरूर मिल जाएगी।
Bahut hi Punit aur sarahniy karya Bahut bahutdhanyvad aap sabko🙏🙏
जवाब देंहटाएं