शीतला चौकियां धाम: शीतला अष्टमी पर भक्तों का उमड़ा सैलाब
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_525.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में चैत्र मास की शीतला अष्टमी तिथि पर बुधवार को भक्तों का सैलाब उमड़ा। भोर में मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात आरती पूजन किया गया। भक्तों की लंबी कतार माता रानी के दर्शन पूजन करने के लिए लगी नज़र आई। दर्शनार्थी बारी—बारी से कतार में खड़े होकर दर्शन—पूजन करते नजर आये। ज्ञात हो कि चैत्र मास की अष्टमी तिथि को मां शीतला माता रानी का विशेष पूजन किया जाता है।पूर्वांचल क्षेत्र में सभी घरों की महिलाएं भोर में हलुवा, पूरी, रोठ प्रसाद, हल्दी एपन घर पर बनाने के पश्चात घर पर पूजन करती हैं। इसके बाद माता रानी के दरबार में प्रसाद चढ़ाने के बाद पवित्र कुंड में पूरी, हलवा, हल्दी से पूजन करती हैं। इस मौके पर धाम क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात नजर आये।