महिला खिलाड़ी की इस आरोप से विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप
दरअसल पूर्वांचल विश्वविद्यालय में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता चल रही है। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 20 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई। 22 मार्च की शाम में अवध विश्वविद्यालय की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के कर्मचारी पर मेडल दिलाने के नाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खिलाड़ी का कहना है कि उसे उम्मीद थी कि वह अच्छा खेलकर मेडल ले आएगी उसके बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारी द्वारा प्रयोग की गई भाषा के बारे में उसको सबक सिखाएगी। महिला खिलाड़ी का आरोप है की मेडल दिलाने के लिए विश्वविद्यालय का कर्मचारी कुछ करने की बात कह रहा था। कर्मचारी द्वारा महिला खिलाड़ी के व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया था।
इस संबंध में विश्व विद्यालय के खेल सचिव ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा का आरोप निराधार है। छात्रा द्वारा विश्वविद्यालय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का वजन होता है। वजन करने के दौरान ही छात्रा द्वारा विश्व विद्यालय के स्टाफ से यह बात कही गई कि यहां पर शायद पैसे लेकर मेडल दिया जाता है। 20 तारीख को छात्रा अपना मैच हार गई। टूर्नामेंट की सेरेमनी खत्म होने के बाद छात्रा द्वारा मेडल की मांग की जा रही थी।
बाइट : महिला खिलाड़ी नित्या पाठक
बाइट : ओपी सिंह, खेल सचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय