कालरात्रि के दिन दक्षिणा काली मंदिर में होगा भव्य श्रृंगार
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_486.html
जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे बगल में स्थित श्री आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर में 28 मार्च दिन मंगलवार को सत्तमी के दिन कालरात्रि मनेगा। उक्त दिन मां काली का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह ने बताया कि मंदिर की स्थापना सन 1984 में की गई थी। कलयुग में काली जी की कृपा अपार है। नवरात्र के पहले दिन से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कालरात्रि के दिन मां काली का दर्शन-पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कालरात्रि का दिन मां काली का सर्वशक्ति एवं सौभाग्य प्रादायक है।