तमंचे के साथ हत्थे चढ़ा पशुतस्कर
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_475.html
खेतासराय(जौनपुर)जिले में पुलिस अपराध के खिलाफ़ लगातार शिकंजा कस रही है । शुक्रवार को डोभी तिराहे से एक शातिर पशुतस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया । उसके पास से अवैध तमंचा के साथ कारतूस बरामद हुआ है । आरोपित को आर्मएक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया
सीओ शाहगंज चोब सिंह ने बताया कि सर्किल क्षेत्र में अपराध के खिलाफ़ पुलिस कॉम्बिंग चला रही है । खेतासराय पुलिस मय हमराह शुक्रवार की पूर्वाह्न 11 बजे डोभी तिराहे पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे । तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया । पुलिस ने घेरा बंदी कर दबोच लिया । तलाशी में उसके पास 315 बोर एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पूछताछ में अपना नाम गुफरान अहमद पुत्र स्व मुख्तार अहमद निवासी मानीकला बताया ।
एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित शातिर गोतस्कर है । उसपर गोवध निवारण, पशु क्रूरता और आर्म एक्ट का अभियोग दर्ज है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, अमरनाथ यादव, दिनेश सरोज समेत अन्य लोग शामिल रहे ।