गायक आशीष की दादी का हुआ निधन
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_474.html
जौनपुर। रामदयालगंज हरखपुर (कुकुरीहांव) गांव निवासी लोकप्रिय भजन गायक आशीष पाठक अमृत की दादी यशोदा पाठक का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही श्री पाठक के आवास पर लोगों का तांता लगया। दादी की उम्र लगभग 90 वर्ष बतायी जा रही है। श्री पाठक के पिता 4 भाई हैं।