बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार संतोष कसौधन अपने पुत्र आलोक कसौधन व भतीजे निखिल कसौधन के साथ एक बाइक पर बैठकर बिंद्रा बाजार अपनी बहन के घर से अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे ही कनौरा कुशहा गांव के समीप पहुंचे कि पहले से ही रोड़ के किनारे बैठे कुत्ते ने बाइक की तेज आवाज सुन हड़बड़ाहट ने उठ बाइक के सामने आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगो को हल्की चोटे आई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची बजरंग नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर सिंह घायल के उपचार हेतु सामुदायिक केन्द्र केराकत भेजा। जानकारी के अनुसार बाइक चालक निखिल पुत्र सुरेश कसौधन 20 वर्ष उपचार हेतु जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया। मृतक व दोनों घायल केराकत के रहने वाले बताये जा रहे है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम का माहौल छा गया।