कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत एवं समर्पण के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा : पप्पू माली
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_44.html
जौनपुर। अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में आगामी निकाय चुनाव एवं संगठन विस्तार को लेकर 7 मार्च को जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव जिला संगठन विस्तार एवं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत एवं समर्पण के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करना है जिससे आने वाले चुनाव परिणाम पार्टी के पक्ष में आयेंगे। निकाय चुनाव में हमारी पार्टी जिले के कई टाउन एरिया एवं सभासद की सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करेगी इसलिए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए और चुस्त-दुरुस्त रखने की आवश्यकता है। श्रीमाली ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के वंचितों, शोषित, दबे कुचले एवं पिछड़ों के साथ-साथ दलितों के उत्थान एवं उनके अधिकारों को दिलाने को लेकर संघर्ष को जनता जान चुकी है।आम जनमानस के मन मस्तिष्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी लोकप्रिय जन -नेत्री मान लिया है। हर वर्ग के हितों के लिए आखिरी विकल्प एवं आशा की किरण केवल एक ही हैं वह नाम है केवल अनुप्रिया पटेल का। राष्ट्रीय सचिव ने अपने वक्तव्य में कहा कि चाहे आरक्षण का मामला हो अथवा जातिगत जनगणना की बात हो इसके लिए समस्त पार्टियों की तुलना में केंद्रीय मंत्री अपने कद से ज्यादा सरकार से मिलकर उनके अधिकारों को वापस दिलाने का सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी कार्यकर्ता 24 घंटे काम करते हैं तो उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी सबसे ज्यादा लोकसभा सांसद सदस्यों को जिता कर संसद में पहुंचाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर परस्पर गले लगाकर सुनो सजना एकता और अखंडता का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला चुनाव पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यकर्ता संगठन के विस्तार और बूथ कमेटियों को चुस्त-दुरुस्त करने में अपनी पूरी ताकत लगा दिए हैं। मिशन 2024 का फार्मूला तैयार कर लिया गया है। संचालन जिला महासचिव हरिहर प्रसाद पटेल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अनिल जायसवाल, मान सिंह पटेल ,जिला उपाध्यक्ष संदीप पटेल, जय प्रकाश पटेल, सुरेंद्र नाथ योगी, मंजूश्री गौतम, डॉ. केशव प्रसाद पटेल, डॉ. विजय पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पटेल,अजय पटेल, रामधनी पटेल, अमोल पटेल, बृजेश कुमार गौतम ,राकेश यादव ,संजय मौर्या, संतोष प्रजापति, मुकेश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।