शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ प्रबन्ध समिति ने समयावधि किया निर्धारित

 

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ प्रबंध समिति की बाद नमाज़े जुमा बैठक में मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने शबे बारात पर सम्पन्न होने वाली नमाज़ आमाल एवं महफिल के कार्यक्रम की बाबत समयावधि बतायी।इस मौके पर इमाम—ए—जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि इस वर्ष 15 शाबान मुताबिक 8 मार्च को होली का पर्व भी है, इसलिए शाही पुल पर अरीज़ा डालने का कार्यक्रम सुबह 6 बजे तक सम्पन्न कर लिया जाय।उन्होंने मोमनीन बिल ख़ुसूस महिलाओं से अपील किया कि वह सुबह 6 बजे तक अरीज़ा डालने का काम सम्पन्न कर लें। हम सब विशेषकर शिया मुस्लिम राष्ट्रीय एकता एवं सम्प्रदायिक सौहार्द को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए हमारी क़ौम दूसरे के त्योहार को भी सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करती है। उन्होंने जनपद के मुस्लिम समाज से अपील किया कि वह त्योहारों पर शान्ति व सौहार्द स्थापित करने में ज़िला प्रशासन की मदद करें तथा दूसरे समुदाय के साथ सौहार्द स्थापित करें।

Related

डाक्टर 3844227892358248415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item