मध्यप्रदेश डकैती कांड में शामिल थे जौनपुर के आधा दर्जन बदमाश, एक आरोपी मारा गया, दो गिरफ्तार

 

जौनपुर। बीते छह मार्च को मध्यप्रदेश के सतना जिले में दिन दहाड़े शराब व्यवसायी के मुनीब को गोलियों से भूनकर  22 लाख रुपये लूटकांड में जिले के आधा दर्जन बदमाश शामिल थे। इन बदमाशो की तलाश में आयी सतना पुलिस और जिले की टीम ने आज तड़के लखनऊ वाराणसी हाइवे के किनारे अलीगंज में मुठभेड़ के दरम्यान एक आरोपी को  मार गिराया , दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मारे गए आरोपी के कब्जे दो पिस्टल , कारतूस और लूट के दस हजार रुपये बरामद हुआ है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। एडीजी वाराणसी के अनुसार ये गैंग काफी कुख्यात है दर्जनों हत्या, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है । ये लोग जौनपुर और वाराणसी में आधा दर्जन लोगों की हत्या और दो बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले थे। मारे गए बदमाश के ऊपर एक दर्जन मुकदमा दर्ज था। 

एडीजी वाराणसी ने शाम करीब साढ़े तीन बजे पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि आज रात्रि में जिला सतना मध्य प्रदेश में दुस्साहसिक वारदात हत्या व डकैती तथा जनपद जौनपुर में विभिन्न गम्भीर घटनाए कारित करने वाले बदमाशों की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस व जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर  थाना बक्सा अन्तर्गत अलीगंज तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान ही वाराणसी की ओर से आती एक स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये और गाड़ी को ओवर ब्रिज के दाहिनी ओर सर्विस रोड पर लेकर भागे बदमाशों के द्वारा फायर कर भागने पर उनका पीछा किया गया तो आगे रेलवे लाइन होने की वजह से रास्ता न मिलने पर बदमाशो द्वारा गाड़ी को रोककर आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर लगातार जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा  पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को चेतावनी देकर फायर रोकने व आत्मसमर्पण किये जाने की हिदायत की गयी किन्तु बदमाशो द्वारा फायर किये जाते रहे बदमाशो की गोली प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार व प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 रामजन्म यादव के पहने बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी तथा बदमाशों द्वारा की जा रही लगातर फायरिंग से एक गोली आरक्षी सत्य प्रकाश राय के बाये हाथ पर लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ फायर किया गया।  कुछ देर बाद बदमाशों की ओर से फायर आना बन्द होने पर सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़कर देखा गया तो एक बदमाश घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला जिसके पास दो पिस्टल मय मैगजीन व कारतूस पड़े थे पूँछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम आनन्द सागर यादव उर्फ हुब्बी पुत्र सुबेदार यादव निवासी ग्राम ऊसरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया। घायल बदमाश की जान बचाने के लिये मौके से तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज के लिये ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान घायल बदमाश की मृत्यु हो गयी। घटना के सम्बन्ध में मौके पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

उधर जिले में घटित अपराधों के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की टीम गठित कर लगाया गया था, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र केराकत व थाना क्षेत्र चन्दवक में की गयी लूट व उद्यापन की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि शातिर कुख्यात इनामिया अंतरप्रान्तिय बदमाश सुवाष यादव उर्फ धीरज तथा जिलादार यादव उर्फ जेडी जिनके द्वारा थाना केराकत व थाना चन्दवक जौनपुर तथा विभिन्न जनपदों में लूट,डकैती व रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा अपने गिरोह के साथ मिलकर होली से ठीक पहले जनपद सतना मध्य प्रदेश में मुनिम की हत्या कर कैश वैन से डकैती किया था जो कोलकता पश्चिम बंगाल में छुपा हुआ है। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमति प्राप्त कर एनडी गेस्ट हाउस रतन सरकार पार्क कोलकाता पश्चिम बंगाल से उक्त दोनों शातिर अभियुक्तों को 14 मार्च को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से सतना मध्य प्रदेश की डकैती की घटना के नगद रुपये व मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि हमलोग कोलकाता पश्चिम बंगाल के रास्ते बंगला देश भागने की फिराक में थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1. सुबाष यादव उर्फ धीरज पुत्र घुरहु निवासी बमबावन थाना केराकत जनपद जौनपुर।

2. जिलेदार उर्फ जेडी पुत्र स्व0 मुरली निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

*बरामदगी का विवरण-*

1. डकैती के रुपया 68000/-

2. 5 मोबाइल फोन मय सिम

*आपराधिक इतिहास- अभियुक्त सुभाष यादव*

1. मु0अ0सं 542/16 धारा 307,394,411 भादवि थाना केराकत जौनपुर।

2. मु0अ0सं 567/16 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर।

3. मु0अ0सं 568/16 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।

4. मु0अ0सं 1041/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर।

5. मु0अ0सं0 147/18 धारा 392/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।

6. मु0अ0सं 189/18 धारा 386 भादवि थाना केराकत जौनपुर।

7. मु0अ0सं 193/18 धारा 120बी,392,411 भादवि थाना केराकत जौनपुर।

8. मु0अ0सं 196/18 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर।

9. मु0अ0सं 197/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।

10. मु0अ0सं 199/18 धारा 411/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जौनपुर।

11. मु0अ0सं 256/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर।

12. मु0अ0सं 319/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर।

13. मु0अ0सं 201/19 धारा 120 बी,392,411 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।

14. मु0अ0सं 387/19 धारा 42 कारागार अधिनियम थाना लाइनबाजार जौनपुर।

15. मु0अ0सं 127/18 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।

16. मु0अ0सं 40/16 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना चौक वाराणसी।

17. मु0अ0सं 178/16 धारा 382/395/412 थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।

18. मु0अ0सं 647/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।

19. मु0अ0सं 174/16 धारा 147/148/302/34 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।

20. मु0अ0सं 1517/17 धारा 394/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर।

21. मु0अ0सं 235/17 धारा 120बी/201/302/394/411/414 भादव थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।

22. मु0अ0सं0-48/23 धारा 386 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 

23. मु0अ0सं0-49/23 धारा 386 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 

24. मु0अ0सं0 59/2023 धारा 392 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर

25. मु0अ0सं0-76/23 धारा 364/386 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर

26. मु0अ0सं0 79/2023 धारा 392 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ।

27. मु0अ0सं0 453/2022 धारा 392 भादवि थाना चोलापुर जनपद वाराणसी।

28. मु0अ0सं0 174/23 धारा 395/397/302 भादवि  थाना सिटी कोतवाली जनपद सतना मध्य प्रदेश।

29. मु0अ0सं0 46/2023 धारा 392 भादवि थाना कोटर जनपद सतना मध्य प्रदेश।

30. मु0अ0सं0 99/2023 धारा 392 थाना अमरपटन जनपद सतना मध्य प्रदेश

*अभियुक्त- जिलेदार यादव उर्फ जेडी*

1. मु0अ0सं0 180/14 धारा 395/397/412 भादवि थाना उतरगाँव, प्रयागराज।

2. मु0अ0सं0 934/13 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर 

3. मु0अ0सं0 598/15 धारा 394/302/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर

4. मु0अ0सं0 252/14 धारा 395/397/506 भादवि थाना थरवई, प्रयागराज

5. मु0अ0सं0 908/15 धारा 392/411 भादवि थाना सरायख्वाजा, जौनपुर

6. मु0अ0सं0 433/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना सिकरारा, जौनपुर 

7. मु0अ0सं0 146/15 धारा 60/63 आब0 एक्ट व 419/420/467/468 भादवि थना महराजगंज,जौनपुर

8. मु0अ0सं0 946/15 धारा 452/326/504/506 भादवि थाना महराजगंज, जौनपुर

9. मु0अ0सं0 386/15 धारा 384 भादवि व 4ए विस्फोटक प0 अधि0 थाना महराजगंज, जौनपुर

10. मु0अ0सं0 2164/16 धारा 120बी/394/411 भादवि थाना कोतवाली, जौनपुर

11. मु0अ0सं0 361/16 धारा 394/411 भादवि थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर

12. मु0अ0सं0 241/14 धारा 302/397 भादवि थाना अंदरा मध्य प्रदेश।

13. मु0अ0सं0 910/14 धारा 395/397 भादवि थाना मैहर जनपद सतना मध्य प्रदेश

14. मु0अ0सं0 46/23 धारा 392 भादवि थाना कोटर सतना मध्य प्रदेश

15. मु0अ0सं0 99/23 धारा 392 भादवि थाना अमर पाटन सतना मध्य प्रदेश

16. मु0अ0सं0 174/23 धारा 395/397/302 भादवि  थाना सिटी कोतवाली जनपद सतना मध्य प्रदेश।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर मय टीम।

2. उ0नि0 रामजनम  यादव प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद जौनपुर मय टीम।

3. उ0नि0 युगल किशोर राय मय टीम थाना केराकत जौनपुर।


Related

मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 जफराबाद।क्षेत्र के लाडनपुर बाईपास के पास से शनिवार की भोर में एक मोबाइल चोर को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।टकटकपुर गांव निवासी राजकुमार गौंड पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर गौड़ जफराबाद कस्बे क...

युवक पर महिला ने शारिरिक शोषण का लगायी आरोप,युवक हुआ गिरफ्तार

 जफराबाद।स्थानीय कस्बे के एक मुहल्ले की एक महिला ने अपने से 11 वर्ष छोटे एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।...

स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषित/सीसीएल करना शाखा प्रबन्धकों का दायित्व: सीडीओ

 जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक शाखा प्रबन्धकों, मिशन स्टाफ व बैंक सखियों का सूक्ष्म वित्त ...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

जौनपुर की बेटी छत्तीसगढ़ में बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर की बेटी ने छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा कायम किया है। वह भाजपा से निर्विरोध ज़िला बलौदा भाटापार छत्तीसगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी जिन्होंने समूचे क्षेत्र का न...

प्रदेश सरकार जनता के साथ कर रही छलावा: आशुतोष सिन्हा

धर्मापुर बाजार व पहेतियां गांव में शिक्षक एमएलसी ने सपाजनों संग की बैठकधर्मापुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा धर्मापुर बाजार व पहेतियां मोड़ पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक क...

पेड़ कटेंगे तो छांव कहां मिलेगी?

जौनपुर। जौनपुर सोशल फोरम की बैठक में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे पर गहरी चिंता जताई गई। रासमंडल स्थित रामेश्वर शिशु विहार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही गर्मी का...

साहब लाल गौतम बनाये गये समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल पाल के सहमति पर जिले के करंजाकला ब्लाक निवासी साहब लाल गौतम को प्रदेश सच...

करेंट से महिला की गयी जान

 जौनपुर। शाहगंज नगर के अंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी महिला विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोष...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item