मरकज़ी सीरत कमेटी ने की यह मांग
अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुस्लिम त्योहारों मे इस्लामिक महीने के शाबान की 14 तारीख का बड़ा एहतेमाम किया जाता है मुसलमान उस दिन अपने पूर्वजो को याद करता है उनकी कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ता है और पूरी रात इबादत करता है।
उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा की इस साल चंद्र दर्शन के अनुसार शब ए बारात का त्योहार 7 मार्च दिन मंगलवार को पड़ रहा है जिसे मुसलमान पूरी अक़िदत और आस्था के साथ मनाता है।
उपाध्यक्ष शकील मंसूरी ने कहा की इसी सिलसिले मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी है जिससे सकुशल त्योहार संपन्न हो सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सय्यद फरोग, शहाबुद्दीन,मिर्ज़ा तालिब कज़लबाश,साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम,एजाज़ अहमद, अल्ताफ अहमद, आमिर कुरैशी, रफीक अहमद, अज़हर आलम, शफी अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।