राष्ट्रीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता में दिव्यांग मनोज पाल का हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_415.html
बक्शा, जौनपुर। जनपद में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका। यह मौका हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के मानसिक दिव्यांग छात्र मनोज पाल को मिला। उनका चयन नेशनल बैडमिंटन में हुआ जो स्पेशल ओलम्पिक भारत 29 से 31 मार्च गुड़गांव (हरियाणा) में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेंगे।
यह जनपद के लिए गर्व की बात है। प्रबन्धक विनोद माली ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुये संस्थान से जुड़े सभी लोगों से कहा कि अपना आशिर्वाद दें जिससे यह बच्चा नेशनल बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करें। डॉ प्रमोद सैनी बताया कि इस दिव्यांग संस्थान बक्शा में दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, उपकरण, फिजियोथैरेपी आदि दिया जाता है।