चेकिंग के दौरान बदमाश असलहा के साथ गिरफ्तार

खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को तड़के शातिर पशुतस्कर को रानीमऊ नहर से गिरफ्तार कर लिया । चेकिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ । सुसंगत धारा में आरोपित को चालान न्यायालय भेज दिया ।

एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि वह मय हमराह उक्त गांव के नहर पर मंगलवार को तड़के 3:30 बजे मुखबिर से मिले सूचना पर चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान एक संदिग्ध आता दिखाई दिया । पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया । तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ । पूछताछ में अपना नाम अबूजर पुत्र स्व अबुसाद निवासी निवासी रानीमऊ बताया । पुलिस के अनुसार पर उस पर गोवध निवारण, पशु क्रूरता, गैंगेस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है । 

आरोपित पशुतस्कर को आर्म्स एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया ।


गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विनोद तिवारी, हेड कांस्टेबल अंबिका यादव, हरिहर राम समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

Related

डाक्टर 2155895675576849114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item