रानी सिंगरामऊ को मिला राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड

 

जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निफा(नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्टस  एंड एक्टिविस्टस ) द्वारा  75 दिनों तक पूरे देश में लगातार चलाए गये स्वैच्छिक रक्तदान अभियान में भाग लेने वाले सभी प्रांतो के एनजीओ, संस्था प्रमुखों को स्वैच्छिक रक्तदान एवं सम्मान समारोह हेतु दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 26-27 फ़रवरी 2023 को डॉ. मंगलसेन आडिटोरियम करनाल, हरियाणा में किया गया । इस सम्मान समारोह में रानी सिंगरामऊ डॉ अंजू सिंह को राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 

 जौनपुर जिला से  ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ, की सचिवएवं प्रबंधक डॉ. अंजू सिंह को राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष भी डॉ अंजू सिंह / ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड का पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा के तहत इंटरनेशनल लाईफ सेवर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया था । कार्यक्रम का मुख्य थीम पूरे देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने पर जोर देना था ताकि देश रक्तदान के क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके l प्रीतपाल सिंह पन्नू जी ने कहा कि पुरे विश्व में सबसे अधिक युवा हमारे देश में हैं अगर चार सालो में एक बार एक व्यक्ति रक्तदान करता है तब भी हमारी आवश्यकताएं पूरी हो जाएगी l उन्होंने नवयुवकों से नशा से दूर रहने की सलाह दी । डॉ. अंजू सिंह ने लोगों से रक्तदान के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की l महिलाओं को उचित खान-पीन के द्वारा अपना हिमोग्लोबिन बढ़ाने की जरुरत है ताकि वे भी इस राष्ट्रीय महादान कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकें ।

इससे पूर्व इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहनलाल खट्टर जी ने किया। कार्यक्रम को विभिन्न सत्रो में संजय भाटिया (एम.पी.), जगजीत सिंह डरडी(पद्ममश्री अवार्डी), अनीश यादव (आई.ए.एस.), गंगा राम पुनिया (आई.पी.एस.), श्री सिबाश कविराज(आई.जी, हरियाणा), श्री पंकज नैन (डाइरेक्टर स्पोर्टस एंड यूथ अफेयर्स ऑफ़ हरियाणा), वी.कामराज एडीजीपी व आयोजक प्रीतपाल सिंह पन्नू राष्ट्रीय चेयरमैन (निफा) आदि ने संबोधित किया।

Related

डाक्टर 6607012309746806426

एक टिप्पणी भेजें

  1. इस उपलब्धि के लिए पूरा राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करता है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item