मौसी के घर आयी लड़की के साथ अभद्रता, मामला थाने पहुंचा
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_37.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव में बीती रात्रि उक्त गांव का युवक अपने मौसी के घर आयी युवती को बेइज्जत करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के ठेकुआ गांव निवासी पूजा 18 वर्ष होली पर अपने मौसी के घर चोरसंड निवासी प्रदीप हरिजन के यहां आयी। बीती रात्रि अपनी मौसी बिंदु देवी के साथ पूजा घर से 100 मीटर दूर शौच करने गयी कि पड़ोस का रामसिंह नामक युवक उसका हाथ पकड़ने लगा। इस पर उसकी मौसी ने जब शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंच गये। इसी बीच मौका पाकर रामसिंह भाग गया। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को दबोच लिया। दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे जहां काफी हंगामा हुआ। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने युवक को हिरासत में रखकर पूछताछ किया जहां भुक्तभोगी ने आरोप लगाया कि इस तरह की हरकत इस युवक द्वारा कई बार किया जा चुका है। वहीं लड़के के परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमारे लड़के को जान—बूझकर फंसाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा युवक के प्रति कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी।फिलहाल देखना यह है कि आगे पुलिस क्या करती है?