साथियों पर दर्ज कराये जा रहे मुकदमे को लेकर पत्रकारों में भड़का आक्रोश

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तीगंज ब्लाक अन्तर्गत पेसारा गांव में स्थित अस्थायी गौशाला की दयनीय स्थिति को उजागर करने के मामले में उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा द्वारा द्वेषपूर्ण रवैये का परिचय देते हुये ग्राम प्रधान द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सैकड़ों पत्रकार एकत्रित हुये।

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में उक्त प्रकरण की निन्दा करते हुये इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद बीपी सरोज के गार्ड द्वारा बदतमीजी का विरोध करने पर कुछ पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराये गये एससी/एसटी के मुकदमे पर चर्चा हुई। साथ ही इस प्रकरण की निन्दा करते हुये एक बार मेडिकल मुआयना कराने के बाद सत्ता के दबाव में पुन: मेडिकल मुआयना को गलत बताया गया।
इसके बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमण्डल पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा से मिलकर उन्हें शिकायत पत्र दिया जिस पर उन्होंने जांच कर न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, जय प्रकाश मिश्र, अजय शुक्ला, राकेशकान्त पाण्डेय, शम्भू सिंह, अजीत सिंह, विरेन्द्र गुप्ता, शशिराज सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, विद्याधर राय विद्यार्थी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अरविन्द पटेल, आदित्य भारद्वाज, दीपक सिंह, अरविन्द पटेल, संतोष राय, रामचन्द्र नागर, अनिल गौतम, मंगला प्रसाद तिवारी, राहुल कुमार, विनोद विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, अनूप कुमार, अजीत बादल चक्रवर्ती, जुबेर अहमद संजय मिश्रा, पंकज राय, बरसातू कश्यप, वीरेन्द्र पाण्डेय, मो. अरशद, संजय सिंह, रामजी जायसवाल के अलावा पीड़ित पत्रकार विनोद कुमार व अरविन्द यादव मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5267136007385872352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item