गेहूं की पीली हो चली बालियों पर काले बादलों की बूंदाबांदी
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_348.html
जौनपुर। शनिवार की सुबह मौसम साफ रहा लेकिन शाम होते होते बादलों ने आसमान को घेर लिया। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के आस पास के गांवों में पहले हल्की धूल भरी हवाएं चली और फिर बादलों की गरज तड़क शुरू हो गई। कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई।इस समय खेतों किसान या तो सरसों की कटाई कर चुके हैं या कटाई कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में इस समय सरसों की कटाई और मड़ाई का दौर जारी है। आज की बारिश से सरसों की कटी फसल में नमी बढ़ जायेगी जिस कारण सरसों की मड़ाई बाधित होगी।धूल भरी हवाओं से आम के कमजोर बौर जमीन पर टूट कर गिरे हैं और पेड़ में लगे बौर के खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। गेहूं के खेत भी पीले हो चले हैं किसानों के चेहरे पर गेहूं की फसल को भी लेकर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार को भी मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है ऐसे में किसानों को चिन्ता इस बात की है कि बिगड़े मौसम में अगर ओलावृष्टि हुई तो उनकी फसलों का सत्यानाश हो जायेगा। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में शनिवार की शाम खेतों में सरसों की कटाई करने गए मनोहर ऊमर वैश्य ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सरसों की कटाई कर रहे थे लेकिन बूंदाबांदी शुरू हो जाने पर वह कटाई बन्द करके घर को लौट आए।