सीवरेज परियोजना कार्यों में शिकायत और सुझाव दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_334.html
जौनपुर। शहर में अमृत कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित सीवरेज परियोजना के कार्यों में आम जनता/नगर निवासियों को किसी भी शिकायत/सुझाव हेतु टोल फ्री नम्बर- 18002577846 जारी किया जाता है। जिस पर कॉल कर आम जनता/नगर निवासी अपनी शिकायत/सुझाव दर्ज करा सकते हैं, जिनका ससमय निस्तारण विभाग द्वारा कराया जायेगा। उक्त जानकारी अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) ने दी है।