बिजली कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_314.html
जौनपुर । अधीक्षण अभियन्ता नोडल ई0 विवेक खन्ना ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अभियन्ताओं की मांगो को लेकर 16 मार्च 2023 की रात्रि 10ः00 बजे से सांकेतिक हड़ताल पर जाने के दौरान सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित एवं ससमय निस्तारण तथा कार्यवाही हेतु कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, जौनपुर में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जो 24x7 घण्टे चालू रहेगा, जिसका मोबाईल नम्बर 9450963636 है।
उक्त कन्ट्रोल रूम के प्रभारी आपरेशन मैनेजर, वर्ल्डक्लासिक सर्विसेस लिमिटेड प्रतीक कुमार सिंह मोबाईल नम्बर 9119908497 को बनाया गया है।
जनमानस को यदि विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो उपरोक्त दिये गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क स्थापित करें।