संस्कारी से लेकर सांसद तक तैयार होते हैं सरस्वती शिशु मंदिर में : प्रो आर एन त्रिपाठी
के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि आर एन त्रिपाठी तथा सरस्वती शिशु मंदिर समिति के जिला मंत्री रमाशंकर मिश्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिव प्रकाश यादव उप जिलाधिकारी शामली मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए लोगों का तिलक लगाकर तथा बैज लगाकर स्वागताध्यक्ष रिंकू सोनकर ने स्वागत किया। विद्यालय के भैया बहनों नंदिनी सिंह तथा रिया यादव ने साथियों सहित स्वागत गीत प्रस्तुत किया, अनन्या राय तथा साथियों द्वारा प्रस्तुत नवदुर्गा नृत्य तथा महिषासुर वध ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की रोंगटे खड़े कर दिए। अन्य कार्यक्रमों में भगत सिंह, परशुराम का पितृ प्रेम, प्रहसन, कालबेलिया नृत्य तथा जल संरक्षण पर प्रस्तुत कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर देर तक बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मयंक ने किया। आगंतुकों का परिचय प्रधानाचार्य कमलेश जी ने करवाया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, विष्णु दत्त त्रिपाठी, रिचा त्रिपाठी, रिया, रश्मि, हिमांशी राय, प्रवीण सिंह बबलू, प्रतीक्षा राय सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह ने कार्यक्रम में आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।