अनुसूचित मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय इकाई की अनुसूचित मोर्चा के तत्वावधान में जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा के जिला कार्यालय पर हुई जहां उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज को जिलाध्यक्ष रामसूरत सरोज ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। 

इस मौके पर सांसद ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि वर्तमान में केंद्र और प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। आप सभी नि:स्वार्थ भाव से सभी पात्र व्यक्तियों के पास जाकर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा उपलब्ध करवाने का कष्ट करें जिसे प्रधानमंत्री का सपना साकार हो सके। मैं विकास के लिए सदैव तत्पर हूं। जिले में रोड का जंजाल बिछा दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि अजीत रावत क्षेत्र अध्यक्ष काशी क्षेत्र ने कहा कि भाजपा नि:स्वार्थ भाव से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सम्मान में सदैव तत्पर रहती है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर को कांग्रेस सरकार ने नहीं, वरन भाजपा सरकार ने सर्वोच्च सम्मान दिया। इस अवसर पर विमल सरोज महामंत्री, अजय सोनकर शास्त्री, दिलीप सोनकर उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार जिला मीडिया प्रभारी, सहादुर राम समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 9096414537177555721

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item