शीतला चौकियां धाम में भक्तों का उमड़ा सैलाब

जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था केंद्र शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्रि के तीसरे दिन शुक्रवार को भक्तजन शक्ति स्वरूपा मां शीतला माता का दर्शन—पूजन करते नजर आये। मां के नौ रूपों में तृतीय स्वरूप माता चंद्रघण्टा का है। भोर साढ़े 4 बजे मुख्य पुजारी शिवकुमार पंडा ने मां की मंगला आरती किया। 

तत्पश्चात दर्शन पूजन के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। श्रद्धालु पहले से ही कतार लगाकर दर्शन के लिए खड़े रहे। कपाट खुलते ही मां के जयकारे से धाम गुंजायमान हो गया। इसके बाद दिन भर दर्शन—पूजन का क्रम चलता रहा। दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर दर्शन पूजन करते नजर आए। दर्शन के पश्चात पूर्वी—पश्चिमी द्वार से श्रद्धालुओं को निकाला जाता रहा। श्रद्धालुओं ने मढ़ाही करते हुए मां को हलवा, पूरी, नारियल, चुनरी, माला, फूल, ध्वजा, नेत्र आदि चढ़ाया। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रही। देखा गया कि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने माता रानी के चरणों में शीश नवाया। इस मौके पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चन्दन राय समेत अनेक थानों की फोर्स, पीएसी के जवान आदि तैनात रहे।

Related

जौनपुर 6260496857474814644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item