स्वयंसेवी स्वच्छता प्रहरी महिलाओं को करें जागरूक: सीमा द्विवेदी
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_18.html
नौपेड़वां(जौनपुर) राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि स्वयंसेवी स्वच्छता प्रहरी महिलाएं गांव में समाज को जागरूक करने का कार्य करें। महिला सशक्तिकरण अभियान को ऊंचाई देने हेतु गांव-गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्राणपण से कार्य मे समर्पित हो। सासंद डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह रेकिट इंडिया एवं जागरण पहल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वयंसेवी स्वच्छता प्रहरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि बदले परिवेश में महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित समारोह अपनी सार्थकता को प्राप्त कर रहा है। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने स्वच्छता प्रहरी के रूप में सशक्त महिलाओ के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि यह स्वछता प्रहरी महिलाएं समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी डॉ. अंजना सिंह ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। प्रदेश में उनकी अहम भूमिका की सराहना करतें हुए कही की जनपद में एक सौ महिलाएं जिले का प्रतिनिधित्व कर समाज को बेहतर संदेश दे रही है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव, वरिष्ठ भाजपा नेत्री अंजू पाठक, बीडीओ राजीव सिंह, ब्लॉक कोआडीनेटर राजेश दूबे ने संबोधित किया। जागरण पहल के जिला समन्वयक विशाल सिंह ने डब्ल्यूएचओ द्वारा कराए गए कार्य व आये हुए लोगो के प्रति आभार जताया। इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष भूपेश सिंह,सूर्यप्राकश चौबे,धर्मेंद्र साहू आगनवाड़ी मीरा सिंह,रागिनी सिंह,केसरी प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे
संचालन राज्य कार्यक्रम अधिकारी सुनील पाण्डेय ने किया।