डॉ. अनिल शर्मा निर्विरोध सभापति निर्वाचित
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_174.html
जौनपुर : डॉ. अनिल कुमार शर्मा साधन सहकारी समिति कलीचाबाद के निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए। यहां 9 सदस्यों को मतदान करना था लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद सभी ने डॉ. अनिल शर्मा को सभापति चुना और चुनाव नहीं कराया गया। मृदुभाषी होने के कारण सभी ने एक साथ डॉ. अनिल को सभा चुन लिया।
बता दें कि यहां पर शनिवार को सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया था। निर्वाचित डॉ. अनिल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि किसानों को समय से खाद और बीज उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि समय सदस्यों और किसानों से विचार विमर्श कर किसानेां की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास होगा। पूर्व प्रधान रजाऊ यादव, रामकुमार यादव, रमेश यादव, ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, प्रधान पति हीरा लाल यादव, संजय मिश्रा, रूदप्रकाश यादव एडवोकेट, मुन्नीलाल, अब्बास समेत अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।