तड़का होटल में सफाई कर्मचारियों को कराया गया लंच
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_170.html
प्रयागराज के ऐतिहासिक संगम मेले के अलावा कोरोना काल में पर्यावरण एवं प्रदूषण को ध्यान में रखते हुये सफाई करने वाले सफाईकर्मियों को सल्यूट करने के क्रम में शुक्रवार को जौनपुर में ऐसे लोगों को सामाजिक एवं सार्वजनिक रूप से सम्मान दिया गया।
यह सम्मान देते हुये परिचय एजेंसी द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर में आधा दर्जन से अधिक कार्यरत सफाईकर्मियों को सिविल लाइन्स के पास स्थित तड़का होटल में सम्मानजनक तरीके से लंच कराया गया। एजेंसी संचालक करन सिंह ने बताया कि एजेंसी का उद्देश्य सफ़ाईकर्मियों सहित आमजन के बीच बेहतर सामंजस्य के साथ जौनपुर को स्वच्छ बनाना है।इसी उद्देश्य से शुक्रवार को एजेंसी के बैनर तले करन सिंह एवं युवा समाजसेवी नीरज सिंह बंटी (पूर्वांचल उपाध्यक्ष करणी सेना एवं महासचिव मां अम्बा क्लब खरका कालोनी) द्वारा यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति ने सफाईकर्मियों को लंच कराने के साथ उन्हें फूल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर सभी सफाईकर्मी भावुक हो गये।
सम्मान पाने वालों में सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, सफाई नायक राजेश कुमार के अलावा सफाईकर्मी जुगनू, अनीश, धर्मेंद्र, ममता, गुड़िया, अनीता, मीना, राजेश, मनोज हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, कृष्ण मोहन पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, शिवम् सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।