बक्शा ब्लाक में नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_168.html
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक पर विकास खण्ड सभागार में समस्त ग्राम विकास अधिकारी एडीओ संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी बक्शा की बैठक कार्यकारिणी की गठन हेतु हआ जहाँ सरंक्षक प्रेक्षक के रूप में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा जौनपुर की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। आपसी सहमति से परिचर्चा के उपरांत कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुरेश चंद्र (आईएसबी), उपाध्यक्ष कमलेश खरवार, मंत्री चंद्रजीत यादव, जिला प्रतिनिधि सुनील उपाध्याय, कोषाध्यक्ष गौड़ गणेश, संगठन मंत्री दिनेश यादव, मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह को चुना गया। कार्यकारणी गठन के उपरांत अध्यक्ष ने सबको धन्यवाद देते हुए समापन किया जहाँ ग्राम विकास अधिकारी सरिता पाल, विजयभान यादव, धर्मेंद्र यादव, नागेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव, रॉबिन सिंह, महेश तिवारी सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे ।