शाहगंज में संगीतमयी श्रीराम कथा आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_158.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के शाहपंजा मोहल्ला स्थित संगत जी मन्दिर में श्रीराम कथा हुआ जहां संगीतमयी श्रीराम कथा में कथा वाचक दुर्गविजय मिश्र ने भक्तों को कथा सुनाते हुए कहा कि हम लोगों को माता सीता के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। धनुष यज्ञ की लीला के दौरान जब श्रीराम ने धनुष तोड़ा तो टूटते पण्डाल में भारी संख्या में श्रोता भी खुशी से झूम उठे। जय श्रीराम के गगनभेदी नारे से पूरा पाण्डाल गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में लगे भव्य सीताराम की झांकी के कलाकार अमित सोनी सुमित सोनी, प्रोपाइटर संजय मोदनवाल हनुमान जी का दर्शन करके लोग भाव—विभोर हो गये। इस अवसर पर यजमान अनिल मोदनवाल, सतीश गुप्त, भुवनेश्वर मोदनवाल, शिवेंद्र गुप्त, विवेक सोनी, सुनीता, शीतल अग्रवाल, दीपक मिश्र, सुशील सेठ, गिरधर अग्रहरी, अजय अग्रहरि, विजय अग्रहरी, विनायक अग्रहरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।