जमीनी विवाद में हुई धक्का मुक्की में गिरे वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_12.html
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुखुर्द गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में नींव खुदाई रोकने गए वृद्ध को धक्का लगने पर गिरने से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। पोता विपुल यादव ने तीन नामजद के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
विपुल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि विपक्षी विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से नींव की खुदाई कर रहें थे। 92 वर्षीय दादा बांसू यादव रोकने गए इसी दौरान वाद-विवाद पश्चात धक्का मुक्की में बांसू जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में शहर स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। भुक्तभोगी की तरफ से तीन नामजद के खिलाफ तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।