स्टेट लेवल पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_112.html
जौनपुर: गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय 33वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जौनपुर के परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद यादव ने बताया कि कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग, खो खो प्राथमिक स्तर बालक वर्ग ,कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में यहां की टीम को गोल्ड मेडल मिला। कुश्ती 45 किलोग्राम बालिका वर्ग में सुरभि यादव,200 मीटर दौड़ में कोमल यादव ने गोल्ड मेडल जीता। 400 मीटर में कोमल यादव ने ब्रांज मेडल जीत कर जनपद को गौरवन्नित किया। उन्होंने बताया कि यहां के 27 छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए जिसमें से 25 ने मेडल हासिल किए। इस उपलब्धि में ब्लाक व्यायाम शिक्षक सुरेश कुमार यादव रामनगर, राकेश कुमार यादव सुईथा कला, सुरेश कुमार यादव बदलापुर ,रमेश चंद यादव मड़ियाहूं जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह का विशेष योगदान रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरख नाथ पटेल व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ने भी इस शानदार प्रदर्शन के लिए यहां के छात्र खिलाडिय़ों तथा उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी।