खम्भों में राहत की बिजली ,आसमान में आफत की बिजली
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_103.html
जौनपुर। गुरुवार से ही बिजली गुल रहने के बाद रविवार की शाम को जब गांवों और कस्बों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और दिन भर मौसम सामान्य रहने के बाद देर शाम बादलों की तड़क भड़क आसमान में गूंजने लगी।
यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां खम्भे में राहत की बिजली के ऊपर आसमान में आफत की बिजली चमक रही है।रात करीब साढ़े आठ बजे से बारिश तेज हवाओं के साथ शुरू हो गई है। बारिश से पकी हुई सरसों,आम के बौर और अधपकी गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक है।