राजेपुर रामेश्वरम पुल के पास युवक से बदमाशो ने मारपीट कर मोबाइल छीना
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के राजेयर रामेश्वरम पुल के पास बुधवार को राजेपुर रामेश्वरम पुल के पास एक युवक से बदमाशों ने पीट कर मोबाइल छीन लिया।युवक के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले।
केराकत क्षेत्र के टेढ़वा खरगसेनपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जयप्रकाश किसी काम से उदपुर गांव होते हुए जौनपुर शहर जा रहा था।वह उक्त पूल के ओएस पहुंचा था कि उसे शौच लग गयी।वह बाइक को खड़ा करके पूल से उतरकर नदी के किनारे शौच करने गया।जब वह शौच करके ऊपर आने लगा तो वहां मौजूद तीन बदमाश उसे अपने पास बुलाकर घर का पता पूछने लगे।प्रदीप ने जब बोला क्या करोगे।तब वे गाली गलौज देते हुए पीटने लगे।प्रदीप शोर मचाने लगा तो वे उसका मोबाइल लेकर भाग निकले।प्रदीप ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।
ज्ञात ही जलालपुर क्षेत्र के उक्त क्षेत्र में कुछ माह से इस प्रकार की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है।लोगों की माने तो पुलिस की निष्क्रियता से नत्थनपुर, राजेपुर रामेश्वरम, आदि स्थानों पर अराजक तथा मनबढ़ किस्म के युवकों का जमावड़ा रहता है।हल्का के सिपाहियों का इनको सह मिलता है।चार दिन पहले डेढ़ दर्जन युवकों ने एक परिवार पर हमला किया था।जिसने चार बाइके भी पकड़ी गई थी।