थानाध्यक्ष समेत 7 पुलिस कर्मी निलंबित

 

जौनपुर। मंगलवार को बादलपुर थाने से एक आरोपी फरार होने से पुलिस महकमें हड़कम्प मच गया । एसपी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी , अपराध निरीक्षक और पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी के इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है । 

मिली जानकारी के अनुसार बादलापुर खुर्द गांव निवासी विजय को पुलिस ने मारपीट के आरोप में बदलापुर पुलिस ने हिरासत में ली थी , आज वह पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया । 

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने पुलिस हिरासत से फरार होने के प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष कुमार पाण्डेय, निरीक्षक अपराध देवेंद्र सिंह और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। फरार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया है।

फरार आरोपी की माँ के अनुसार उसके बेटे को मारपीट के आरोप में बीते 6 मार्च को गिरफ्तार करके थाने पर ले आयी थी । मैने बेटे को छोड़ने का निवेदन किया तो पुलिस ने छोड़ने के लिए 16 हजार रुपये मांग रही थी। 

Related

डाक्टर 9046244101652814472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item