आशा वर्कर यूनियन ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/03/5.html
जौनपुर। उत्तर उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि फाइलेरिया के 6 दिनों के काम का भुगतान, कार्य स्थल पर मान सम्मान का सवाल, बाउचर 6,000 रुपए का बनता है तो भुगतना 2000 रूपये का होता है। राज्य कर्मचारी का दर्जा, 28000 हर महीने मानदेय व काम के घंटे तय किये जाय सवाल मुख्य रहे हैं। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सावित्री विश्वकर्मा व संचालन जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह ने किया। इस अवसर पर सुनीता यादव जिलाध्यक्ष आंगनवाड़ी, शबनम, आरती, पूनम, कुसुम, प्रियंका, गीता, राजू कुरैशी, संजीव चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।